उच्च शिक्षा के लिए समस्याएं नहीं झेलेंगी कुचयकोट की छात्राएं

गोपालगंज। जिले के कुचायकोट के साथ ही पंचदेवरी प्रखंड की छात्राओं को अब उच्च शिक्षा के लिए समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब यहां की छात्राएं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ में खुले महिला महाविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। इस महिला महाविद्यालय में निर्बल व दिव्यांग छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। गुरुवार को कुचायकोट प्रखंड के ढेबवा गांव में इंद्रदेव राय मेमोरियल बालिका महाविद्यालय सलेमगढ़ के संस्थापक डॉक्टर हर्षवर्धन राय ने बताया कि महिला महाविद्यालय में निर्बल और दिव्यांग बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। जिन छात्राओं के पिता की मृत्यु हो चुकी है, उन छात्राओं को भी इस महाविद्यालय में स्नातक और उसके आगे की शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाएग। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि वे सभी सुविधाएं गोपालगंज के सीमावर्ती इलाके की छात्राओं को भी दी जाएगी जो सुविधाएं यूपी के छात्राओं को मिलेगी।

जलजमाव की मार झेल रहा कुचायकोट का सासामुसा बाजार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार