रूपेन्द्र को स्थापना, सुधीर रंजन सहाय को मिला एमडीएम का प्रभार

बक्सर : जिले को शिक्षा विभाग की नई टीम मिली है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी को छोड़ दें तो जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी चार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिले के लिए नए हैं। शुक्रवार को इन सभी के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा संचिका पर दिए गए आदेश के आलोक में नव पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को विभिन्न प्रशाखा का प्रभार आवंटित किया गया है।

इसके तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेन्द्र कुमार सिंह को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का प्रभार सौंपा गया है। बताया जाता है कि श्री सिंह के पास बेहतर कार्य अनुभव है। वहीं, प्रबोध कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा का प्रभार दिया गया है। नव पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर रंजन सहाय को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना का प्रभार दिया गया है। जबकि, आजाद चंद्रशेखर घोष को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता का प्रभार सौंपा गया है। इस तरह पहले से जिले में कार्यरत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के पास अब केवल समग्र शिक्षा अभियान का कार्यभार रह गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी कहते हैं नई टीम नए जोश के साथ बेहतर तरीके से विभाग का संचालन करेगी। शिक्षा में गुणवत्ता होगी पहली प्राथमिकता : डीईओ

जिले में योगदान करने और प्रभार ग्रहण करने के पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अब जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के बीच भी प्रभार का आवंटन कर दिया गया है। इस दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा में गुणवत्ता होगी। इसके अलावा शिक्षकों की समस्याएं उनकी प्राथमिकता सूची में रहेंगी। आदेश में संशोधित अधिसूचना पर संशय बरकरार
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना में संशोधित अधिसूचना पर संशय बरकरार है। विभाग के जानकार बताते हैं कि उक्त आदेश में पहले पदस्थापन की अधिसूचना और बाद में संशोधित अधिसूचना का जिक्र होना चाहिए था। जबकि, आदेश में उसे कंटीन्यू कर दिया गया है। इससे संशोधित अधिसूचना किस अधिसूचना का संशोधन है यह समझ से परे है। बताया जाता है कि यह वर्ष 2011 की 939 अधिसूचना की संशोधित अधिसूचना है, जो पदाधिकारियों के कार्यावंटन से संबंधित है। वर्ष 2014 में अधिसूचना संख्या 4166 के साथ इसमें संशोधन कर डीएम को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के कार्य आवंटन का दायित्व दिया गया है। हालांकि, डीईओ ने बताया कि यह स्पष्ट है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार