जलजमाव की मार झेल रहा कुचायकोट का सासामुसा बाजार

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के महत्वपूर्ण व्यावसायिक बाजार सासामुसा के लोग इन दिनों जलजमाव की मार झेल रहे हैं। बाजार से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते बाजार के कई हिस्सों में पिछले एक महीने से एक से डेढ़ फीट पानी जमा है । पानी जमा होने से जहां बाजार में आने जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। वहीं बाजार के व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सासामुसा बाजार के समीप से होकर गुज रही एनएच 28 के किनारे टैक्सी स्टैंड से गोपालगंज व कुचायकोट आदि जगह जाने के लिए लोग वाहन पकड़ते हैं। अंडर पास के नीचे और सर्विस लेन पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया । जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि बाजार में नाले का भी निर्माण किया गया है। लेकिन नाले से होकर पानी नहीं निकल रहा है। तेज बारिश होने पर नाले का पानी दुकानों में घुस जाता है। अगर जलजमाव की समस्या दूर करने की दिशा में पहल नहीं की गई तो बाजारवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार