कोरोना से मुकाबले को सर्वदलीय समिति बनाने की आवश्यकता

सीतामढ़ी। कोरोना से मुकाबले की रणनीति बनाने के लिए सर्वदलीय समिति गठित करने की आवश्यकता है। इसको लेकर जिला सर्वोदय मंडल तथा पीयूसीएल के जिला अध्यक्ष डॉ.आनन्द किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को मेल संदेश भेजा है। जिसे सीएम सचिवालय ने कार्रवाई के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने की सूचना दी है। भेजे गए मेल में डॉ. किशोर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए लगता है कि इसे लंबे समय तक झेलना होगा। इसमें आमजन की कठिनाइयों, चिकित्सा सुविधा, आपात सेवा, रो•ाी-रोजगार तथा राहत सहित विभिन्न समस्याओं पर जमीनी स्तर पर विचार कर उसका समाधान जरूरी है। जिन लोगों की बडे अधिकारियों तक पहुंच नहीं हो पाती है वे भी अपनी समस्याओं को अपने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिला स्तर पर रखकर समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता जमीनी हकीकत की जानकारी सहज ढंग से प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। इस बावत सीएम से विशेष रूप से विचार कर सबों का सहयोग लेकर आपदा से मुकाबले का अनुरोध किया गया है ।

मुखिया रितू जायसवाल के घर पर चढ़कर जान मारने की धमकी, गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार