अभाविप ने बेहतर सेवा व सहयोग के लिए डाक्टरों को किया सम्मानित

बखरी (बेगूसराय) : गुरुवार की देर शाम अभाविप की बखरी नगर इकाई ने एक सादे समारोह में बेहतर सेवा और सहयोग करनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। इसकी अध्यक्षता परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने की। उन्होंने संगठन के सेवा-संकल्प पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि परिषद के ज्ञान-शील-एकता का मूल भाव मानव सेवा है। इसी संकल्प के साथ 1949 से अब तक परिषद अपने सेवा कार्य में लगी हुई है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर उपाध्यक्ष राजेश राज ने बखरी नगर इकाई द्वारा किए गए कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर परिषद ने कोरोना जागरूकता साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आइजीआइएमएस पटना के डॉ. प्रशांत सिंह तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. तूलिका सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
30 नए संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 664 यह भी पढ़ें
कार्यक्रम में मंत्री मनीष कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं आरएसएस के मनोरंजन वर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि प्रिस सिंह, यूआर कॉलेज रोसड़ा के संयुक्त सचिव अनुभव आनंद, विभाग प्रमुख मिलन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। लोगों के बीच सैनेटाइजर, मास्क और साबुन का भी निश्शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ. एमपी चौधरी, इशरत खातून, कृष्ण मुरारी, धीरज कुमार, प्रतीक सिंह, मनोज राय, प्रियांशु त्योहार, रंजन मालाकार, शक्ति सिंह, अनुराग केशरी, मदन मुरारी, शिवम जालान, अभिराज झा आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार