30 नए संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 664

बेगूसराय : जिले में कोरोना ने सामुदायिक फैलाव का रूप ले लिया है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में प्रतिदिन बड़ी बढ़त देखी जा रही है। शुक्रवार को 30 नए कोरोना संक्रमित के साथ जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 664 हो गई है। शुक्रवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों में बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के 21, बलिया के आठ एवं तेघड़ा के एक मरीज शामिल हैं। इसमें नगर निगम के शहरी क्षेत्र से ही 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे प्रभावित इलाका मुंगेरीगंज से तीन महिला एवं एक पुरुष के अलावा पिपरा वार्ड संख्या 15 से एक नागदह वार्ड संख्या 11 से एक हरेक वार्ड संख्या 12 से एक, मीरगंज वार्ड संख्या 23 से एक स्टेशन रोड तिलक नगर से एक तथा मारवाड़ी मोहल्ला चट्टी रोड वार्ड संख्या 22 से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को संबंधित क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 664 है। जिसमें 173 एक्टिव मामले हैं। अब तक 486 कोरोना संक्रमितों को सफल इलाज के बाद मुक्ति मिल गई है। जांच के लिए अब तक कुल 11280 सैंपल भेजे गए। जिसमें 10,707 रिपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं। 573 रिपोर्ट प्रतीक्षित हैं। जिले में कुल 57 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जिन इलाकों से नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, उन इलाकों को सील किया जा रहा है।


जिलाधिकारी कार्यालय से यह भी बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में वृहत पैमाने पर मास्क नहीं पहनने वालों का पकड़-धकड़ किया जा रहा है। अब तक 1411 लोगों से 54,870 रुपये जुर्माना वसूल किया जा चुका है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में 23 दुकानदारों को भी दंडित किया जा चुका है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार