माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीईओ से मिले शिक्षक

बेगूसराय : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकार से भेंटकर शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु विशेष वार्ता का अनुरोध किया। जिसे डीईओ ने 16 जुलाई के बाद आयोजित करने की बात कही है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए आज डीईओ से भेंट की गई थी। चूंकि जिलाधिकारी द्वारा 11 से 16 जुलाई तक बेगूसराय को लॉकडाउन कर दिया गया है, इसलिए डीईओ ने 16 जुलाई के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ विशेष वार्ता की सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ सेवांत लाभ का निष्पादन, चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय कर्मियों का लंबित एमएसीपी का लाभ देने, यूटीआइ संबंधित कार्य का निष्पादन, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का एसबीआइ में खाता खुलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर संघ वार्ता करना चाहता है। आज जितनी भी बातें हुई हैं, काफी सार्थक रहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि 16 के बाद होने वाली वार्ता से माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की समस्याओं के निदान में अहम भूमिका अदा करेगी। मौके पर डीपीओ सुमन शर्मा, राज कुमार शर्मा, डॉ. तनवीर आलम सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार एवं बेगूसराय अनुमंडल सचिव प्रभात कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
30 नए संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 664 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार