कोरोना से लापरवाह लोगों पर चला प्रशासन का डंडा

शेखपुरा । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। इसके बावजूद कई सरकार के निर्देशों की अनदेखी के बिना मास्क के सड़कों पर निकलने को बाज नहीं रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को बिना मास्क के बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों की प्रशासन ने खबर ली। पचास से अधिक लोगों और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं, तय मानक का अनुपालन नहीं करने के कारण चांदनी चौक में एक दुकान को सील कर दी गई।

प्रशासन की तरफ से शनिवार को नगर परिषद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कटरा चौक सब्जी मार्केट में निर्धारित स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर दुकान लगाने वाले आधा दर्जन सब्जी विक्रेताओं से जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई। ठेला वेंडरों को फुटपाथ भी खाली रखने का निर्देश दिया गया है। लोगों से बिना वजह भीड़ नहीं लगाने, मास्क पहनने और खरीदारी करने के समय शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करने को कहा गया। प्रशासन की तरफ से चलाए गए चार घंटे के अभियान में हड़कंप मच गया और बिना मास्क के घूमने वाले लोग इधर- उधर खिसक गए।
दुकानदार के मास्क नहीं पहनने पर दुकान सील यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार