कतरीसराय के बिलारी गांव में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत

कतरीसराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में खेल-खेल में नहाने गए चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई।  घटना  शुक्रवार की शाम की है। बता जाता है कि दोनों भाई बहन गांव के अन्य दो बच्चों के साथ बाहर खेलने के निकले। इसके बाद दोनों भाई-बहन पास के तालाब में स्नान करने लगा। तालाब में अधिक पानी होने के कारण दोनों गहने पानी में चला गया जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। वहीं दो अन्य बच्चे खेलने के बाद बारिश होने पर अपने घर चले गए। देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं आए तो स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच एक ग्रामीण ने बताया कि दोनों बच्चों को गांव के पश्चिम तरफ अंबिका प्रसाद के तालाब के तरफ जाते हुए देखा गया। इसके बाद स्वजन ग्रामीणों के सहयोग से उसकी खोजबीन करते तालाब के पास पहुंच गए जहां पर दोनों बच्चों का शव पानी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह व सीओ  जितेंद्र कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को रात करीब 9 बजे बाहर निकलवाए तथा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं ।आपस में यह चचेरा भाई बहन है। मृतक रामाशीष चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व मुन्ना चौधरी का 13 वर्षीया पुत्री सुषमा कुमारी है। सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के स्वजन को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि दिलाई जाएगी।

गोली से घायल अधेड़ की पटना में इलाज के दौरान मौत यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार