विधान पार्षद ने की आधा दर्जन नाव खरीदने की अनुशंसा

सीतामढ़ी। विधान पार्षद दिलीप राय ने अपने ऐच्छिक कोष से आधा दर्जन नए नाव की खरीदारी की अनुशंसा की है। संभावित बाढ़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत इस नाव की खरीदारी की जाएगी। नाव खरीद के लिए विधान पार्षद राय ने जिला योजना पदाधिकारी को अपना अनुशंसा पत्र भेज दिया है। विधान पार्षद राय ने कहा कि नाव की खरीदगी के साथ शीघ्र हीं चिह्नित घाटों पर पहुंचा दिया जाएगा। विधान पार्षद ने तिलकताजपुर पंचायत में बागमती की मुख्य धारा में भरथी घाट, खड़का पंचायत अंतर्गत बागमती की उपधारा में बघौनी व सोनपुरवा गांव के समीप, बगाहीं रामनगर पंचायत अंतर्गत बरकुरवा वार्ड 12, अथरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-16 भादा टोला, रुन्नीसैदपुर(द.) पंचायत अंतर्गत बागमती की उप धारा में रक्सिया घाट पर नाव उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है ।

35 वर्षों से सुपैना नदी घाट पर नहीं हुआ पुल का निर्माण का वादा पूरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार