नाला के अभाव में घरों में घुसा सड़क का पानी

मोतिहारी। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद प्रखंड के श्रीपुर गोपालपुर की पक्की सड़क पर एक फीट पानी लगने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नाले के अभाव में पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। वह पानी अब लोगों के घरों मे प्रवेश करने लगा है। प्रखंड के कई गांवों की सड़कें तालाब बन गई हैं। इसका आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रखंड के श्रीपुर गोपालपुर, लक्ष्मीपुर, कोना, मधुमालती, श्रीखींडी, चैनपुर सहित कई गांवों के सड़क पर जलजमाव हो गया है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित है। लोगों को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए बाजार आने-जाने में परेशानी हो गई है। खासकर बच्चों और महिलाओं को अपेक्षाकृत अधिक परेशानी हो रही है। इस संबंध में अफरोज आलम, डॉ. देवलाल यादव, दिलीप शर्मा, संजय ठाकुर, मो. जमालुदीन, अनिल पासवान, भुआली ठाकुर सहित कई लोगों ने बताया कि जल निकासी नहीं होने से सड़क पर ही जलजमाव हो जा रहा है। कई जगह कच्ची सड़क है। सड़क का निर्माण नहीं होने से काफी कठिनाई हो रही है।

एफसीआइ गोदाम व अग्निशमन कार्यालय परिसर बना तालाब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार