गोली से घायल अधेड़ की पटना में इलाज के दौरान मौत

हिलसा। हिलसा थाना के बड़की घोसी गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घायल हुए पिता की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। अधेड़ की मौत की खबर आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं कई पुलिस पदाधिकारी देर रात बदमाशों की गिरफ्तार के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

----------------
क्या था मामला
बड़की घोसी गांव निवासी राम फल गोप एवं उदय गोप के बीच जमीन विवाद को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायती भी कराई गई । लेकिन दोनों पक्षों के लोग पंचायती मानने के लिए तैयार नहीं थे। शुक्रवार को पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायती दोनों के बीच किया जा रहा था। दोनों पक्षों के लोग पंचायती मानने को तैयार नहीं थे ।उसके बाद दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। राम फल गोप पुत्र मुकेश गोप एवं दूसरा पुत्र शैलेंद्र गोप घर में आपस में बातचीत कर रहा था । तभी उदेश गोप, सोहन गोप सुदामा गोप अपने सहयोगियों के साथ हथियारों से लैस होकर आया और घर में प्रवेश कर गया । गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। पिता राम फल गोप को पेट में व पुत्र मुकेश गोप को दाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद दूसरे पुत्र शलेन्दर गोप को लाठी डंडे से पीट-पीटकर पैर हाथ तोड़ दिया। पिता रामफल गोप को गंभीर रूप से जख्मी हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं पुत्र का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार