एक लोजपा नेता समेत सात कोरोना पॉजिटिव मिले

खगड़िया । चौथम प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे स्थिति चिताजनक बनती जा रही है।

प्रखंड के पूर्वी बौरने पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा घाट के वार्ड संख्या- नौ में कोरोना के सात मरीज मिले हैं। जिसमें एक लोजपा नेता सहित एक आंगनबाड़ी सेविका भी शामिल है। इधर एक ही वार्ड में एक साथ सात कोरोना के मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। लोगों में कोरोना के प्रति काफी भय व्याप्त है। इधर सीएचसी चौथम के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व के 65 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया था। शनिवार को दिए गए रिपोर्ट में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों को खगड़िया स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव में चार महिला एवं तीन पुरुष हैं। इधर कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर बीडीओ राजकुमार पंडित व सीओ दयाशंकर तिवारी सोनवर्षा घाट पहुंचे। पदाधिकारी द्वय ने स्थानीय मुखिया कंचन देवी से इस संबंध में बात की। बीडीओ ने उक्त वार्ड को सील करने के निर्देश दिए हैं। बीडीओ ने बताया कि उक्त वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सज्जन कुमार सिंह भी मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार