कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी मानिकपुर नहीं हुआ सील

संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर) : प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत अन्तर्गत मानिकपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद बस्ती में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में जहां भय का माहौल है, वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संक्रमित से संबंधित एरिया की न तो घेराबंदी हुई है, न ही उसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील ही किया गया है। इतना ही नहीं संबंधित इलाके को अभी तक सैनिटाइज भी नहीं किया गया है। जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बरकरार है।

बस्ती के लोगों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति चार दिन पूर्व बक्सर से गांव आया था। ऐसी स्थिति में उसके काफी लोगों के संपर्क में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। परन्तु स्थानीय प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ तिलक राय के हाता ओपी पुलिस भी मामला सामने आने के बाद से संबंधित इलाके में नहीं गई है। संक्रमित व्यक्ति के स्वजन इधर-उधर घूम रहे हैं, और प्रशासन मूकदर्शक बना है। जानकारों की मानें तो प्रशासनिक और संवेदनशीलता को लेकर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पंचायत के मुखिया संतोष वर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक संक्रमित इलाके को पुरी तरह सील नहीं किया जाना चिता का विषय है। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित इलाके को जल्द सील किया जाएगा। साथ ही, संक्रमित के संपर्क में आनेवालों की पहचान कर उनकी भी जांच कराई जाएगी।
लॉकडाउन को मिल रहा आमजनों का समर्थन, स्वत: बंद रहे प्रतिष्ठान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार