लॉकडाउन को मिल रहा आमजनों का समर्थन, स्वत: बंद रहे प्रतिष्ठान

संवाद सहयोगी, नावानगर (बक्सर) : जिले और प्रखंड में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रसार को नियंत्रण में लाने के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद तीन दिवसीय लॉकडाउन शुक्रवार से शुरू हो गया। लॉकडाउन के दौरान प्रखंड में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो संक्रमण के प्रसार से आमजन भी काफी चितित हैं। दूसरी तरफ, बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार, सीओ अमरेश कुमार तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर बाजार में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे चारपहिया और दोपहिया वाहनों की जांच करते हुए सवारों को घर में ही रहने की नसीहत दी गई। वहीं, सड़क पर बेवजह घूम रहे यूवकों को बीच सड़क पर रोककर मास्क पहनने की चेतावनी देते हुए उठक-बैठक कराई गई। अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करोन के लिए आमजनों को भी सहयोग करना चाहिए. बगैर जरूरत के घर से बाहर निकलने में परहेज करना चाहिए. समाज तथा अपने परिवार के हित में जरूरी है कि लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन किया जाए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार