लॉकडाउन ने तैयारियों पर फेरा पानी, काली मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाया ब्याह

बेगूसराय : बीते गुरुवार को कटिहार से भाग कर बेगूसराय पहुंचे प्रेमी युगल की शादी की तमाम तैयारियों पर शनिवार को उस समय पानी फिर गया जब नगर थाना परिसर में होने वाली शादी को लॉकडाउन को लेकर टाल दिया गया। इस दौरान शादी की तैयारी को लेकर मौरी, मुकुट, चुनरी, जयमाल समेत अन्य सामान जुटा लिए गए, अब फेरे व जयमाल की तैयारी होनी थी। नगर थाने में उत्सवी माहौल के बीच ठीक ऐन वक्त पर पुलिस ने शादी कराने से अपने हाथ पीछे खींच लिया जिसके बाद शादी के जोड़े में प्रेमी युगल को ऑटो बुला कर नगर थाने से विदा कर दिया। प्रेमी युगल ने शहर के काली मंदिर में शादी रचाकर अपने घर की ओर रवाना हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के कुरेठा निवासी सुबोध गोस्वामी के पुत्र पुष्पराज गोस्वामी व फुलहरा पंचायत निवासी मो. इजराइल की पुत्री शरीफन खातून के बीच पांच वर्ष पूर्व प्यार हो गया था। पुष्पराज अपनी गाय चराने जाता था वहीं शरीफन खातून अपनी बकरियों को लेकर जाती थी। दोनों के बीच आखें चार हुई और दोनों ने एक साथ जीने व मरने की कसमे खाई। धर्म शादी के आड़े आने लगा, स्वजन बिफर गए और दो दिलों को मिलने में चेरियाबरियारपुर निवासी बाधक बनने लगे। इसी क्रम में बीते गुरूवार को दोनों ने भाग कर शादी रचाने की ठान ली और बस से कटिहार से बेगूसराय पहुंच गए। स्वजनों ने स्थानीय थाने में मामला तो दायर नहीं कराया लेकिन प्रेमी युगल का पीछा करते बेगूसराय तक पहुंच गए। इधर प्रेमी की बुआ चेरियाबरियारपुर के खांजहांपुर निवासी दशरथ गोस्वामी की पत्नी सरोजन देवी की मदद से प्रेमी युगल को बेगूसराय बस पड़ाव से बरामद कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान बालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ही शादी रचाने की जिद दुहराई जिसके बाद प्रेमिका के स्वजनों को बैरंग लौटना पड़ा। शनिवार को नगर थाना परिसर में ही शादी कराने की तैयारियां जोर पकड़ने लगी। प्रेमी युगल की शादी को ले नगर थाना परिसर में मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटी और पुलिसकर्मी भी शादी को लेकर उत्साहित दिखने लगे। नगर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा, महिला थानाध्यक्ष राजरंजनी समेत अन्य ने तैयारियों को अमलीजाम पहनाना शुरू किया। अचानक वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आते ही तैयारियां धरी रह गई। पुलिस ने शादी कराने से अपने हाथ खींच लिए और मौके पर ऑटो बुलाकर शादी के जोड़े में प्रेमी युगल को विदा कर दिया गया। प्रेमी युगल ने कालीमंदिर में शादी रचा कर अपनी नई दुनिया बसा ली और खुशी-खुशी बेगूसराय से कटिहार के लिए रवाना हो गए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार