गंगा की उपधारा पर बना पाइल ब्रिज डूबा

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि खगड़िया में खतरे के निशान से नीचे है। पानी तेजी से दियारा में फैल रहा है। इससे फसलें डूबने लगी है। वहीं अगुवानी गंगा घाट पर गंगा की उपधारा में बने टेंपरोरी पाइल ब्रिज डूब गया है। लोग जान जोखिम में डालकर ब्रिज पार कर अगुवानी गंगा घाट तक पहुंच रहे हैं। उपधारा से पानी का बहाव सियादतपुर अगुवानी पंचायत के खनुआ राका गांव की ओर होने लगा है।

पशुपालक मवेशियों के संग दियारा से पलायन करने लगे हैं।
एक लोजपा नेता समेत सात कोरोना पॉजिटिव मिले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार