प्रखंडों में लॉकडाउन के पहले दिन दिखा मिला-जुला असर

बेगूसराय : जिला प्रशासन द्वारा 11 से 16 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में मिला-जुला असर देखने को मिला। इस दौरान लगभग सभी जगहों पर पुलिस की सख्ती देखने को मिली। सभी जगह प्राय: सभी दुकान बंद रहे। जिला प्रशासन की टीम दिन- भर सड़कों पर लॉकडाउन का अनुपालन कराते हुई दिखी। बखरी : बखरी में लगाए लॉकडाउन के पहले दिन अनुमंडल में मिला-जुला असर देखने को मिला। बखरी मुख्य बाजार में लोगों की आवाजाही होती रही। यह अलग बात है कि लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में लगने वाली भीड़ जैसी नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी अनावश्यक लोग सड़कों पर घूम रहे थे। बाजार में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति थी केवल वहीं दुकानें ही खुली रही। हुई देखी गई। इसमें मुख्य रूप से दवा, किराना, फल, दूध आदि की दुकान खुली थी। लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने को ले मुख्य बाजार में एसडीएम अनिल कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश, बीडीओ अमित पांडये, सीओ कृष्ण मोहन, थानाध्यक्ष मुकेश पासवान सड़कों पर गश्त कर रहे थे। गढ़पुरा : गढ़पुरा व मालीपुर बाजार के अलावा चौक- चौराहों की दुकानें हटिया आदि को बंद रखा गया है। जिससे लोगों की हिफाजत हो सके तथा इस बीमारी के संक्रमण का चेन को तोड़ा जा सके। इसके लिए प्रचार- प्रसार भी किया गया है। इसकी आशय की जानकारी देते हुए सीओ प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक आवश्यकता वाले दुकान ही खुले रहेंगे। चेरिया बरियारपुर : सड़कों व बाजारों में बहुत कम लोग दिखाई पड़े। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। साथ ही सड़कों पर वाहनों की आवागमन कम दिखी। इस संबंध में अरविद साह, अनिल साह, राम विलास पंडित, शंकर राम, ई. रिक्शा चालक मो. इकराम, जसीमुद्दीन, मो.यूसुफ आजाद सहित कई अन्य ने बताया कि पुन: लॉकडाउन से हम मजदूर वर्ग एक बार फिर बैकफुट पर आ गए हैं। दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। मटिहानी : प्रखंड में लगभग सभी दुकानें आम दिनों की भांति खुली रही। लोग बिना किसी डर भय के खरीदारी करते रहे। बड़ी वाहन को छोड़ छोटी वाहन ई.रिक्शा रिक्शा टेंपो इत्यादि का संचालन भी होता रहा। कुल मिलाकर लॉक डाउन का आंशिक प्रभाव ही मटिहानी प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिला। प्रखंड मुख्यालय में भी लोगों की उपस्थिति आम दिनों की तरह ही दिख रही थी। बरौनी : शनिवार को बरौनी-तेघड़ा तथा उसके आसपास के इलाकों में लॉकडाउन का असर देखा गया। दवाई की दुकान, चिकित्सकों के क्लिनिक के सिवाय बाकी सभी दुकानें बंद रही। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सड़क भी खाली-खाली ही दिख रही थी। इसके साथ ही छिटपुट छोटी वाहन, बाइक आदि चल रहे थे। बरौनी जंक्शन स्थित स्टैंड में बसें लगी हुई थी, लेकिन यात्रा करने वाले लोगों की संख्या नगण्य थी। मंझौल : शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में जिलाव्यापी लॉकडाउन का व्यापक असरदार देखने को मिला। बाजार में आवश्यक दुकानों के अलावा गैर जरूरी समानों की दुकानें बंद दिखी। मंझौल ओपी की पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही थी। इसके साथ ही अनावश्यक घूमने वालों को पुलिस हिदायत देने के साथ ही जागरूक भी कर रही थी। मंझौल ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि 15 आदमी को ओपी क्षेत्र के बस स्टैंड बाजार में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर 50 रुपया का चालान काटा गया। बीहट : बीहट बाजार में दुकानें खुली होने की सूचना के बाद बरौनी सीओ सुजीत सुमन, एफसीआई ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, नगीना प्रसाद ने बाजार में खुली दुकान को बंद कराया। दोनों पदाधिकारियों ने दुकानदारों को दुकान बंद करने के साथ-साथ हिदायत दी है कि कल से जो समय दिया गया है उसी समय पर खोले बाकी जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है वैसे दुकानदार दुकान नहीं खोले। साहेबपुर कमाल : प्रखंड के पंचवीर बाजार में तो लोग धड़ल्ले से शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क लगाए घूमने व खरीदारी में मशगूल रहे। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा छुपकर दुकान के शटर आधा खोलकर चोरी- छिपे ग्राहकों को समान उपलब्ध कराते देखा गया। वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील ने कार्यकर्ताओं के साथ पंचवीर बाजार में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने का पाठ पढ़ाते दिखे। नावकोठी : नावकोठी में लॉंकडाउन का असर सड़कों पर अवश्य देखा गया। बस अपने नियत समय पर चल रही थी। लेकिन यात्रा करने वाले लोगों की कमी थी। इक्का- दुक्का ई.रिक्शा चल रहे थे। लॉंकडाउन की घोषणा के बावजूद भी बाइक सवार धड़ल्ले से बाइक सड़क पर चला रहे थे। बलिया : बलिया एवं डंडारी में लॉकडाउन का व्यापक असर दिखा। ऐसे तो बलिया नगर में छह जून से ही लॉकडॉउन कर कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया व कमेटी का गठन भी कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस बल भी तैनात किए गए है ताकि कंटेनमेंट जोन का कोई दुरुपयोग नहीं कर सके। लॉकडॉउन के पहले दिन बलिया व डंडारी में बस सेवा को छोड़कर कोई भी छोटे वाहन सड़क पर नजर नहीं आए। सभी दुकान बंद थी। एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बन्धु, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मो. जफर इकवाल क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे। डंडारी में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार,बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ सहित सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लॉकडॉउन का जायजा लेते दिखे।

लॉकडाउन ने तैयारियों पर फेरा पानी, काली मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाया ब्याह यह भी पढ़ें
मंसूरचक : लॉकडाउन का व्यापक असर दिखा। इसको ले सड़क पर बीडीओ शत्रुघ्न रजक, सीओ अमर कुमार राय, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह और डीएम के आदेशानुसार दुकानदारों से दुकान और सड़क पर चहल कदमी करने वालों से सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही सभी अधिकारियों के लगातार गश्ती की गाड़ी घूमते- फिरते रहने के कारण सड़कों पर वीरानी छाई रही।
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड में सीओ कुमार नलिकांत, बीडीओ अजय कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार ने क्षेत्र के सभी बाजारों में घूम-घूमकर दुकानदारों को दुकान बंद रखने के लिए कहा। मौके पर सीओ ने सभी दुकानदारों एवं आम लोगों से कहा कि आप सभी लोगों के लिए मास्क का प्रयोग बहुत अनिवार्य है, अत: आपलोग हमेशा मास्क का प्रयोग करें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार