कोरोना काल में विस चुनाव पर रोक को ले भेजा गया वकालतन नोटिस

आरा। कोरोना की भयावह स्थिति के बावजूद बिहार विधानसभा का चुनाव कराने के खिलाफ चुनाव आयुक्त, बिहार को एक वकालतन नोटिस भेजा गया है। रजिस्टर्ड डाक द्वारा नोटिस भेजते हुए जिला न्यायालय के वरीय अधिवक्ता विनोद सिंह ने बताया कि मेरे एक आवेदक प्रहलाद सिंह जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उनका कहना है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलते जा रहा है। जिसको रोकने में सफलता नहीं मिल रही है। लोगों को दो गज की दूरी, मास्क लगाने, सामूहिक रुप से एकत्रित नहीं होने और स्वच्छता का पालन करने के लिए सरकार द्वारा अभियान जारी है। वैसे में चंद राजनीतिक दल अपना हित साधने के लिए विधानसभा का चुनाव आगामी अक्टूबर-नवंबर में कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक का कहना है कि कोरोना काल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कैसे होगा क्योंकि चुनाव आयोग प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं को वोट अधिक से अधिक डालने के लिए प्रोत्साहित करता है। जिससे मतदान का औसत बढ़ जाता है। कोरोना काल में भयवश बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने नहीं आएंगे, जिसका लाभ राजनीतिक दलों को मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले की गंभीरता पर विचार करें और चुनाव के संभावित कार्यो पर रोक लगाए।

जांच रिपोर्ट नहीं आने से लोगों में भय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार