आइटीआइ संस्थान परिसर में किया गया पौधारोपण

मुंगेर । आइटीआइ संस्थान मधुरा के प्रांगण में मनरेगा द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा सागवान का पौधा लगाकर किया गया। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बिना जीवन संभव नहीं है। जल को बचाकर एवं वृक्ष की रक्षा कर हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण उपहार स्वरूप भेंट कर सकते हैं। पीओ रमनजी भाई ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा का अभाव, भूजल में गिरावट, पेयजल संकट, बाढ़ और सुखाड़ की समस्या लगातार बढ़ रही है। पर्यावरण संरक्षण हर किसी की जिम्मेदारी है। इसको लेकर किसान व आम लोगों को भी पौधा लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हर पंचायत में कम से कम चार यूनिट पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रशेखर चौधरी के अलावे मनरेगा तारापुर के कनीय अभियंता,पीआरएस व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

धरहरा में पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार