शरारती तत्वों ने किराना दुकान में लगाई आग, लाखों के सामान खाक

हिलसा। दुकान के पास दीवार लगाने से मना किया तो शरारती तत्व के लोगों ने शनिवार की देर रात किरासन छिड़ककर किराना दुकान को आग के हवाले कर दिया। इस अगलगी से दुकान में रखे एक लाख रुपए से अधिक का समान जलकर खाक हो गया। यह घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव की है।

बताया जाता है कि विपिन बिहारी प्रसाद साव गांव में खिचड़ी पड़ोस की दुकान खोलकर अपने परिवारों का भरण पोषण करता था। पड़ोस के हरिहर रविदास खिचड़ी पड़ोस के दुकान के पास जबरन ईट का दीवार लगाना चाह रहा था। जिसका विरोध दुकानदार ने किया था। शनिवार की देर रात में दालान में सो रहे लल्लू साव, किशोर कुणाल को पहले बदमाशों ने बाहर से किवाड़ लगा दिया। बाद में हरिहर रविदास के गुर्गे ने खिचड़ी पड़ोस की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गया और किरासन तेल छिड़क कर दुकान में आग लगा दी। घटना के बारे में दुकानदार हरिहर रविदास से पूछा तो सैकड़ों लोगों के सामने गाली-गलौज करते हुए कहा कि मैंने दुकान में आग लगाई है जो करना है कर लो। पीड़ित दुकानदार बिपिन बिहारी ने हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर हरिहर रविदास, अरूण रविदास पिता पुत्र को नामजद आरोपी किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईंट से पीट-पीट कर युवक को मार डाला, शव को नदी में फेंका यह भी पढ़ें
सुशील कुमार हिलसा नालंदा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार