अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

जहानाबाद : मुख्यमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के कुमरडीह पंचायत के वार्ड संख्या तीन में हर घर नल का जल योजना के कार्यान्वयन में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा वार्ड अध्यक्ष, वार्ड सचिव एवं कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सरकारी राशि की वसूली का निर्देश स्थानीय बीडीओ एवं सीओ को दिया गया है।पंचायत के वार्ड संख्या तीन लालमनचक गांव में सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी वार्ड सदस्य द्वारा मनमाना तरीका अपनाते हुए अपने निजी जमीन में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव एवं कनीय अभियंता के सहयोग से नल जल योजना का बोरिग कराया गया है।

एक कुशल राजनेता थे सत्येंद्र बाबू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार