ट्रक की ठोकर से स्कूटी पर सवार मां-बेटे की मौत

अरवल : पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 स्थित थाना क्षेत्र के ठाकुरबिगहा के समीप रविवार को ट्रक की ठोकर से स्कूटी पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य बेटा भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। मृतका औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के कुर्बान बिगहा निवासी जीरामणी देवी 60 वर्ष तथा उसका पुत्र केदार प्रजापति 32 वर्ष शामिल है। इस हादसे में उसका एक अन्य बेटा ब्रजेश कुमार भी जख्मी हो गया। ब्रजेश का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। आसपास के लोगों के द्वारा गंभीर स्थिति में जख्मी जीरामणी तथा उसके बेटे केदार को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल पहुंचते पहुंचते दोनो की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष भी वहां पहुंचे। पुलिस द्वारा जरूरी प्रक्रिया पूरी किए जाने के उपरांत शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक स्कूटी पर सवार होकर महेंदिया की ओर आ रहे थे। स्कूटी ब्रजेश चला रहा था। जबकि अन्य लोग पीछे बैठे हुए थे। बताया जाता है कि जैसे ही वे लोग अरवल-औरंगाबाद की सीमा पर अवस्थित ठाकुर बिगहा के समीप पहुंचे कि ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। जिसके कारण यह घटना हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि बेटे की मौत रास्ते में हो गई थी जबकि मां की मौत भी अस्पताल पहुंचते ही हो गई। उन्होंने कहा कि ब्रजेश खतरे से बाहर बताया जाता है।

सोन नदी में डूबकर चार बच्चे की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार