एक कुशल राजनेता थे सत्येंद्र बाबू

जहानाबाद :पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह की जयंती पर अखिल क्षत्रीय महासभा के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरूआत सत्येंद्र बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से की गई। इस मौके पर हम नेता ने कहा कि भारतीय राजनीति में वे हमेशा अमर रहेंगे। अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान उन्होने जो फैसले लिए थे वे बिहार के तरक्की के लिए आज भी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे। मौके पर क्षत्रीय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र बाबू को लोग छोटे साहेब भी कहते थे। वे काफी लोकप्रिय थे यही कारण था कि औरंगाबाद से सात बार सांसद चुने गए। वे सभी समाज व धर्म को एक साथ लेकर चलने में विश्वास करते थे। मौके पर सत्येंद्र सिंह, निरंजन कुमार बबलू, कुंदन विमल, दीपक सिंह, मुकेश सिंह, मीठु सिंह, अमर राजपूत, देवानंद सिंह, हरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार