भीड़ पर नियंत्रण नहीं, बाजार में उमड़ पड़े हैं लोग

छौड़ाही (बेगूसराय) : कोरोना महामारी अपने रफ्तार से बढ़ रही है। अब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से इलाके में भी पांव पसार रहा है। इसको रोकने के लिए कोरोना वारियर्स मेडिकल टीम, प्रशासनिक अधिकारी एवं जागरूक लोग बहुत मेहनत कर रहे थे। परंतु, ताजा लॉकडाउन में तमाम प्रशासनिक अमला लापता है। अनजान देहात के लोग बगैर किसी परेशानी के इतने लापरवाह हैं कि शारीरिक दूरी और मास्क का पालन किए बगैर सड़कों पर घूम कर बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। जबकि प्रतिदिन अखबार, टीवी आदि के माध्यम से लोगों से बिना कारण बाहर नहीं निकलने, बहुत जरूरत होने पर मास्क एवं पूरी सुरक्षा में निकलने का आग्रह किया जा रहा है। परंतु, लोग हैं कि हम नहीं सुधरेंगे की कसम खाए बैठे हैं।


छौड़ाही और आसपास के चौक चौराहों पर सुबह से ही सब्जी बाजार, मछली बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। हर गली मोहल्ले में युवावर्ग और महिलाएं बेवजह घूमती नजर आ रही हैं। ऐजनी, मालपुर एवं सावंत पंचायत के चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे कई दिनों तक घर पर रहे एवं चौक चौराहे, चाय पान की दुकान पर भ्रमण करते रहे थे। ऐसी स्थिति में लोग अगर अभी भी संभल नहीं पाए तो कोरोना हर दरवाजे तक पहुंच जाएगा। पहले बैंक एवं पोस्टऑफिस से पैसा निकालने के बहाने और अब बाजार में काम के बहाने लोग भीड़ लगाकर एक दूसरे को धक्का-मुक्की कर रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद बाजार में चाय-पान, नाश्ता की दुकानें और होटल खुले हैं। 25 प्रतिशत लोग भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। छौड़ाही ओपी एवं अंचल प्रशासन भी भीड़ नियंत्रण करने में रूची नहीं ले रहे हैं। इस स्थिति में अगर आमलोग सचेत नहीं हुए तो भीड़ बड़े हादसे का गवाह बन सकती है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार