एक सप्ताह में ही दो गुणा से अधिक बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या

जासं, खगड़िया: जिले में आवासित क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव के साथ लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। अब तक जिले में 53 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जिसमें 38 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि पूर्व में बने 15 कंटेनमेंट जाने डी-एक्टिव किए गए हैं। एक सप्ताह में ही कंटेनमेंट जोन की संख्या दोगुणे से भी ज्यादा हो गई है। बीते सात जुलाई तक जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 33 थी और एक्टिव जोन 18 थे। वर्तमान में कुल 53 में 38 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं। जिले में जब संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ के पार हुई थी, तब मतलब जून अंत तक मात्र 17 कंटेनमेंट जोन बने थे। जिला मुख्यालय में आधे दर्जन कंटेनमेंट जोन अब तक बन चुके हैं।

कोरोना संक्रमण का फैल रहा दायरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार