फसल सहायता के तहत आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने का निर्देश

सिवान । जिला सहकारिता विभाग में डीसीओ संतोष कुमार झा ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने एक-एक कर सभी प्रखंडों की समीक्षा की। डीसीओ ने कहा कि फसल सहायता योजना के तहत रबी सीजन में आवेदन करने वाले 56 हजार किसानों के आवेदनों का सत्यापन होना है। इस कार्य को शीघ्र पूरा करें। ताकि ससमय किसानों के खाते में राशि भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को लगाया गया है। वहीं सीएमआर को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर कोई भी पैक्स सहमति पत्र लेकर शत प्रतिशत सीएमआर नहीं गिराता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सभी बीसीओ अपने प्रखंड के वैसे पैक्स को शीघ्र सीएमआर गिराने को कहें। साथ ही जिम्मेदारी पूर्वक 31 जुलाई तक सीएमआर के लक्ष्य को पूरा कराने का कार्य करें। उन्होंने गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा करते हुए कई निर्देश बैठक में दिए। मौके पर सहकारिता विभाग के कर्मचारी व सभी प्रखंडों के बीसीओ उपस्थित थे।

67 में 59 उत्क्रमित हाई स्कूलों में बन गया दो अतिरिक्त कक्ष, सात में कार्य जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार