पलट! तेरा ध्यान किधर है, टीवी के मोस्ट फेवरिट सीरियल्स का नया एपीसोड इधर है, आज शाम से

तीन महीने से भी ज्यादा लंबी बंदी के बाद अब टीवी के धारावाहिक अपने ताजा एपिसोड्स के साथ फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। आपके पसंदीदा धारावाहिक आज शाम से अपने नए एपीसोड्स के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं जिनमें एक महानायक डॉ बी आर अंबेडकर, संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं, कहत हनुमान जय श्री राम, हप्पू की उल्टन पलटन और भाबीजी घर पर हैं भी शामिल हैं। अपनी वापसी को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इन धारावाहिकों के कलाकारों ने शो में आने वाली कहानी के बारे में हल्की-हल्की बातें बताई हैं।

'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया है कि एक दूसरे की पत्नियों का दिल जीतने की कोशिश में दर्शकों को मिश्रा और तिवारी के बीच और ज्यादा नोकझोंक देखने को मिलेगी। वहीं, 'हप्पू की उल्टन पलटन' के दरोगा हप्पू यानी योगेश त्रिपाठी ने बताया कि इस शो के सभी किरदार लोगों का उसी तरह मनोरंजन करना जारी रखेंगे जैसा लॉकडाउन से पहले चल रहा था। उधर, 'कहत हनुमान जय श्री राम' में अंजनी माता का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने कहा, 'भगवान हनुमान भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार हैं। आगामी एपिसोड्स में 11 मुखी हनुमान की कहानी को अंजनी माता के माध्यम से दिखाया जाएगा। वह बाल हनुमान को उनके हर अवतार को समझने, अपनी शक्तियों का सही जगह उपयोग करने और अपने मुख्य उद्देश्य को समझाने के लिए कहानी सुनाती हैं।'
धारावाहिक 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' में मुख्य किरदार निभा रहीं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने आने वाली कहानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'हमारे पास सिंहासन सिंह और संतोषी मां की बड़ी भक्त स्वाति के बीच का ड्रामा है। सिंहासन सिंह अपनी बहू स्वाति को घर से बाहर निकालने के लिए संकल्पित है। ऐसे में स्वाति अपने पूरे समुदाय और परिवार को साथ लेकर वरदान पाने के लिए संतोषी मां का व्रत करवाएगी। इससे संतोषी मां धर्म और अधर्म के बीच उनकी भक्त स्वाति और दुष्ट सिंहासन सिंह के बीच चुनाव को लेकर असमंजस में पड़ जाएंगी।'
इसके अलावा धारावाहिक 'एक महानायक डॉ बी आर अंबेडकर' में रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे अभिनेता जगन्नाथ निवानगुने ने कहा, 'बाबासाहेब के साथ उनके पिता रामजी सकपाल हमेशा एक स्तंभ की तरह खड़े रहे। उन्होंने हमेशा अपने बेटे का मार्गदर्शन किया। लेकिन जल्द ही यह क्षण दोनों पिता और पुत्र के लिए चुनौतियों में बदल जाएगा। यह तब होगा जब भीमराव को बाल विवाह के मुद्दे पर अपने परिवार के फैसले के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।' 
साथ ही धारावाहिक 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की अभिनेत्री सारिका बहरोलिया ने कहा, 'गुड़िया की शादी हमेशा उसके परिवार के लिए दुख की बात रही है। खासकर उसके माता पिता के लिए। अब उसके पड़ोस में आने वाला एक परिवार जल्द ही उसके दरवाजे को खटखटाने वाला है। शायद यह आवाज सीधे गुड़िया के दिल तक चली जाए।'

अन्य समाचार