बड़ी खबर LIVE: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके गांव वालों ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1664 नए केस, 21 लोगों की मौत

1,664 #COVID19 cases, 869 discharged & 21 deaths reported in Uttar Pradesh in the last 24 hours. Total number of cases in the state is now at 38,130, including 24,203 discharged, 12,972 active cases & 955 deaths: State Health Department pic.twitter.com/k4yDP3wtSv
व्हाट्सएप फॉरवर्ड और मीडिया द्वारा झूठी खबरें फैलाई जा रही है, कल से मैं आपके साथ वीडियो द्वारा अपने विचार साझा करूंगा : राहुल गांधी
I want to make our current affairs, history and crises clear and accessible for those interested in the truth. From tomorrow, I'll be sharing my thoughts with you on video.
केरल में कोरोना के 449 नए केस, 2 लोगों की मौत
449 new #COVID19 cases and two deaths reported in Kerala today. Fatality rate in Kerala is 0.39% which is better than that in other states: Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/Kk35tpPaEg
तमिलनाडु में कोरोना के 4328 नए केस, 66 लोगों की मौत
4,328 #COVID19 cases, 3,035 discharged & 66 deaths reported in Tamil Nadu today. Total number of cases in the state is now at 1,42,798, including 92,567 discharged, 48,196 active cases & 2,032 deaths: State Health Department pic.twitter.com/8WpqUX0WhU
सिक्किम में कोरोना के 2 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 153 हुई
Two more test positive for #COVID19 in Sikkim, raising infection tally to 153 in state, number of active cases stands at 71: Health department
जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर हुआ 6.09 प्रतिशत
Retail inflation rises to 6.09 per cent in June: Government data
कोरोना अपडेट: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 36 लोगों की मौत, 1935 नए केस
1935 more #COVID19 cases, 1030 discharged & 37 deaths in Andhra Pradesh in the last 24 hours. Total number of cases in the state is now at 31103, including 14274 active cases, 16464 discharged & 365 deaths: State's COVID Control Room pic.twitter.com/o790NpaYkL
जम्मू-कश्मीर: जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए, एक पाकिस्तानी भी शामिल
Update: Two Jaish-e-Mohammad militants, including one Pakistani, killed; woman injured in encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Anantnag district, say police
केरल: कोट्टायम अतिरिक्त जिला कोर्ट ने नन रेप केस में आरोपी फ्रेंको मुल्क्कल की जमानत को रद्द किया
Kerala: Kottayam Additional Dist Court cancels the bail granted to Franco Mulakkal, an accused in the nun rape case & has issued non-bailable arrest warrant against him. Order was passed by Judge G Gopakumar after Mulakkal repeatedly failed to appear before the court. (file pic) pic.twitter.com/6XrN3sWblN
पूर्वी लद्दाख के चुशुल में कल भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता होगी
भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख के चुशुल में कल भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता होगी। वार्ता मुख्य रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ विघटन के दूसरे चरण पर केंद्रित होगी।
Corps Commander-level talks between India and China to be held tomorrow at Chushul in Eastern Ladakh. The talks will focus mainly on the second phase of disengagement along the Line of Actual Control (LAC): Indian Army officials pic.twitter.com/rkAcFevKiH
केरल गोल्ड स्कैंडल: कोच्चि की स्पेशल NIA कोर्ट ने स्वप्ना सुरेश, संदीप नायर को 8 दिन की NIA हिरासत में भेजा
केरल में कोच्चि की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने केरल गोल्ड स्कैंडल मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को 8 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।
Kerala: NIA submitted in the NIA court that the accused forged seal and emblem of UAE Embassy to commit the crime. Smuggled gold used not for jewellery but terror activities. #KeralaGoldScandal https://t.co/Xspt76A5ZU
नेशनल कांफ्रेंस के 16 वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में रखे जाने को फारूक अब्दुल्ला ने हाई कोर्ट में दी चुनौती
जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पार्टी के 16 वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के हिरासत में रखे जाने को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है।
Jammu & Kashmir National Conference Party President Farooq Abdullah and Vice President Omar Abdullah have filed a habeas corpus petition in the High Court challenging house detention of party's 16 senior leaders and functionaries: Jammu and Kashmir National Conference
राज्य में शनिवार को बैंक, धार्मिक स्थल खुले रहेंगे: यूपी के अपर मुख्य सचिव
बैंक शनिवार को खुलेंगे, धार्मिक स्थल खुले रहेंगे :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी https://t.co/EXbUp0LnMl
'राज्य में कोरोना टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने के निर्देश दिए गए'
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। जनपद वाराणसी, बलिया, गाजियाबाद तथा झांसी में सैम्पल कलेक्शन में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए हैं :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी pic.twitter.com/cpbAY5nK5X
आज ही के दिन 2002 में भारती टीम द्वारा नैटवेस्ट ट्रॉफी जीतने पर गांगुली ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया था
On this day in 2002: Ganguly celebrated in style as India won Natwest TrophyRead @ANI Story | https://t.co/FJqAZN6WxX pic.twitter.com/ST2lxuuUPY
कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायिक और प्रशासनिक कार्य 19 जुलाई, 2020 तक निलंबित
Judicial & administrative works of Calcutta High Court suspended till 19th July, 2020 on account of new phase of lockdown in Kolkata & constant increase in the containment zones and rapid increase of COVID-19 patients in Kolkata & its suburbs: High Court of Calcutta, #WestBengal
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई कई अहम मुद्दे पर चर्चा की
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई कई अहम मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिए हम भारत में अगले 5 से 7 वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi and Google CEO Sundar Pichai today held a video conference over a wide range of issues. Sundar Pichai has now announced 'Google for India Digitisation Fund', through which they'll invest Rs 75,000 Cr or US$10 Bn into India over next 5-7 years pic.twitter.com/zlLgvqUDLY
जम्मू में सेना प्रमुख आज तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे
Army Chief General MM Naravane during the visit to Jammu reinstated the fact of 'Zero tolerance' against the ceasefire violations by Pakistan and infiltration attempts by terrorists. pic.twitter.com/sHFHxdChDo
वर्ल्ड बैंक ने पहले ही 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में हमारी रैंक बढ़ा दी: केंद्रीय मंत्री निति गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "वर्ल्ड बैंक ने पहले ही 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में हमारी रैंक बढ़ा दी है, लेकिन क्लीयरेंस, सर्टिफिकेट और कंप्लायंस की प्रक्रियाएं बहुत कठिन हैं। हम सभी को डिजिटल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य GDP, कृषि विकास दर और ग्रामोद्योग विकास को बढ़ाना है।"
World Bank has already increased our rank in Ease of Doing Business but procedures of clearance, certificate & compliance are very complicated. We are trying to digitalize all. Our aim is to increase GDP, agriculture growth rate & village industry growth: Union Min Nitin Gadkari pic.twitter.com/3CjyCxKhux
गुजरात: अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि 500 रुपये की
Gujarat: Ahmedabad Municipal Corporation increases penalty for not wearing mask to Rs 500 from Rs 200
बेंगलुरु: सीएम बीएस युदियुरप्पा ने मानसून पर अधिकारियों के साथ बैठक की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में मानसून पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 9 जिलों के जिला कलेक्टरों, जिला अधिकारियों, मुख्य अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मानसून पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 9 जिलों के जिला कलेक्टरों, जिला अधिकारियों, मुख्य अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/xO4pxZntt5
भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा
भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक पार फिर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "वह झूठ बोल रहे हैं, सो रहे हैं और भारत इसकी कीमत चुका रहा है।"
He's 'lying' asleep.AndIndia is paying for it.https://t.co/R67NnTZQ7J
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसके गांव वालों ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद हर दिन उससे जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बिकरू गांव के लोगों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। गांव में पुलिस चौपाल लगाई तो एक बुजुर्ग ने बताया कि 20 साल पहले वह नए कपड़े पहन घर से निकला था तो विकास ने उसे पीटा था। इसके बाद वह हमेशा पुराने कपड़े पहनता रहा। यह कहानी सुन पुलिसवाले भी हैरान रह गए।
पुडुचेरी में कोरोना के 50 नए केस आए सामने
पुडुचेरी में आज कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए हैं। अब वहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,468 है जिसमें 665 सक्रिय मामले और 18 मौतें शामिल हैं।
Puducherry reports 50 new #COVID19 positive cases today, taking the total number of cases to 1468 including 665 active cases and 18 deaths: Puducherry Health Department pic.twitter.com/uOvYYIrQfc
कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के बिकारू गांव पहुंची STF की टीम
#KanpurEncounter case: Special Investigation Team (SIT) reaches at Vikas Dubey's Bikru village in Kanpur. pic.twitter.com/3XUr3EdcxM
निजामुद्दीन मरकज: तब्लीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट मामले की 24 जुलाई को अगली सुनवाई
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख तय की।
Supreme Court fixes July 24 for further hearing in the matter of blacklisting of foreign nationals who allegedly participated in Tablighi Jamaat congregation at Nizammudin Markaz.
इस साल CBSE कक्षा 12वीं की मेरिट सूची की घोषणा नहीं करेगा
This year CBSE will not announce the merit list of Class 12: CBSE (Central Board of Secondary Education) official to ANI pic.twitter.com/UnbeiYXu5D
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 1213 केस हैं
Himachal Pradesh reports no new #COVID19 positive case today till now. Total number of positive cases in the state stands at 1,213 including 266 active cases, 923 recoveries and 9 deaths: State Health Department pic.twitter.com/eLnUU384UJ
CBSE के 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित
CBSE के 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री हैं। दिल्ली जोन में 94.39 फीसदी परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा। इस बार 12वीं कक्षा के 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 12 exam results announced. Overall Pass Percentage is 88.78%. pic.twitter.com/MKswRe5NpA
दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट से निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आईबी स्टाफ अंकित शर्मा हत्याकांड में निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी।
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने आईबी स्टाफ अंकित शर्मा हत्याकांड में निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। pic.twitter.com/LgQRn8YIzs
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है। अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE One more unidentified terrorist killed (total two) in Anantnag encounter; search underway Incriminating materials including arms & ammunition recovered: Kashmir Zone Police
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 60 लोगों की मौत, 41 लोग लापता
नेपाल में भारी वर्षा के कारण पिछले 4 दिनों में बाढ़ और भूस्खलन के बाद कम से कम 60 लोगों की मौत हो हो गई है और 41 लोग लापता हैं। पश्चिमी नेपाल के मायागड़ी जिले में 27 मौतों हुई हैं। यह जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Nepal: At least 60 people killed, 41 missing following flood and landslides in the past 4 days in various parts of Nepal, due to heavy rainfall in the region. Myagdi district of western Nepal is worst affected with 27 deaths, where search and rescue operation is underway. pic.twitter.com/KbPtqIpUOj
यूपी: अपर मुख्य सचिव ने माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए कहा गया है।
उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने को कहा गया है। #UttarPradesh pic.twitter.com/jLpGGmncJO
झारखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3774 हुई
झारखंड में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,774 हो गई है, जिसमें 1,433 सक्रिय मामले, 2308 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
Total number of #COVID19 cases in Jharkhand rise to 3,774 including 1,433 active cases, 2308 recovered/discharged and 33 deaths: State Health Department pic.twitter.com/QfyEcrJNfO
बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह, सरकार नहीं कर रही जांच: तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, "पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही, कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए।"
पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेक़ाबू होने वाली है। सरकार जाँच नहीं कर रही, कर रही है तो आँकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए.. pic.twitter.com/IdEpC3u8ZY
लखनऊ: सीएम योगी ने 'कोविड प्रबंधन टीम-11' के साथ बैठक की
लखनऊ: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #COVID19 पर 'COVID19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/ZgsC4tTAbf
राजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं। 133 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 4 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,487 है, जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं।
95 new #COVID19 cases, 133 recovered/discharged and 4 deaths reported in Rajasthan today, as of 10.30am. Total number of cases in the state is now at 24,487, including 5,753 active cases and 514 deaths: State Health Department pic.twitter.com/wUGMcuP4uX
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा
Supreme Court upholds the rights of Travancore royal family in the administration of Sree Padmanabhaswamy Temple at Thiruvananthapuram in Kerala pic.twitter.com/3Ih9V1czIl
बिहार के दरभंगा में बाढ़ जैसे हालात, लोग नाव का कर रहे इस्तेमाल
बिहार के दरंभंगा में लोग भारी वर्षा के बाद कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घनश्यामपुर सर्कल अधिकारी ने कहा, "हम क्षेत्र में नदियों के जल स्तर पर नजर रख रहे हैं और आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क कर रहे हैं। स्थिति चिंताजनक है।"
Bihar: People use boats as floodwater enters in some areas of Darbhanga district, following heavy rainfall. Ghanshyampur Circle Officer says, "We are keeping an eye on the water levels of the rivers in the area and have alerted people living nearby. The situation is alarming." pic.twitter.com/deaJz3IJ4i
बिहार: पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंच कर फरार चल रहे अपराधियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चिपकाया
बिहार के भागलपुर में पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंचकर फरार चल रहे अपराधियों के घर के बाहर न्यायालय का कुर्की का नोटिस चिपकाया।
बिहार: भागलपुर में पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंचकर फरार चल रहे अपराधियों के घर के बाहर न्यायालय का कुर्की का नोटिस चिपकाया। pic.twitter.com/hSqp8FF49p
पुणे के सब्जी में बड़ी संख्या में करीदारी करने पहुंचे लोग, आज आधी रात से लागू होगा लॉकडाउन
पुणे में खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सब्जी मंडी में पहुंचे हैं। पुणे में आज आधी रात से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लागू हो जाएगा।
Pune: Large number of people at a vegetable market as 10-day lockdown will be imposed in Pune from midnight today. #COVID19 pic.twitter.com/Ac8Th7AZIN
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 616 नए केस आए सामने
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 616 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 13,737 हो गई है। कुल 8,750 रिकवरी और 4,896 सक्रिय मामले हैं।
Odisha's COVID19 case tally rises to 13,737 with 616 new positive cases reported in the last 24 hours. Total recoveries is 8,750, active cases 4,896: State Health Department
गैंगस्टर विकास दुबे ने की थी जिस राहुल तिवारी की पिटाई, उसकी 2 जुलाई से कोई खबर नहीं
गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ जिस राहुल तिवारी की ओर से हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, वह 'लापता' हैं। परिजनों का कहना है कि 2 जुलाई से ही राहुल का पता नहीं चल पा रहा है। जमीन से जुड़े एक मामले में विकास दुबे ने राहुल तिवारी की पिटाई की थी।
जादेपुर गांव में रहने वाली राहुल की मां ने बताया कि राहुल से आखिरी बार 2 जुलाई को बात हुई थी। वह अपनी पत्नी, बच्चों और साली को लेकर कहीं चले गए हैं। वहीं, रविवार को पुलिस ने आकर परिजनों से कहा कि राहुल को पेश नहीं किया गया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
गौरतलब है कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने 10 जुलाई को कानपुर के पास मुठभेड़ में मार गिराया था। विकास पर आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोप था।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
#UPDATE One unidentified terrorist killed in ongoing encounter at Srigufwara area of Anantnag: Kashmir Zone Police https://t.co/TNHQxX8xiW
देश में 24 घंटे में कोरोना के 28701 नए केस आए सामने, 500 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,701 नए केस सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,78,225 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 23,174 लोगों की जान जा चुकी है।
28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,78,254 including 3,01,609 active cases, 5,53,471 cured/discharged/migrated and 23,174 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/wEBpsyXnSs
पश्चिम बंगाल: बीजेपी विधायक का शव लटका हुआ मिला
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के बीजेपी विधायक देवेन्द्र नाथ रे का शव उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला। लोगों का कहना है कि पहले विधायक को मारा गया और फिर लटका दिया गया।
Body of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad, a reserved seat, in Uttar Dinajpur, was found hanging in Bindal near his village home. People are of the clear opinion that he was first killed and then hung: BJP West Bengal
देश में 12 जुलाई तक कोरोना के 1,18,06,256 सैंपल टेस्ट किए गए: ICMR
1,18,06,256 samples tested for #COVID19 till 12th July, of these 2,19,103 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/KcMTwbq4vL
कर्नाटक सरकार में मंत्री सीटी रवि को पाया गया कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी और स्टाफ कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है।
Karnataka Minister CT Ravi tests positive for #COVID19. His wife and staff members test negative. pic.twitter.com/jZLIezxohT
मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा
Madhya Pradesh: State govt announces portfolio allocation for state ministers. Imarti Devi has been appointed as State Minister for Women and Child Development. pic.twitter.com/dzzPtzgB4V
राहुल गांधी ने पूछा, क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति अच्छी है?
देश में कोरोना वायरस के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा। है। उन्होंने एक ग्राफिक्स ट्वीट करते हुए पूछा, "क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति अच्छी है?"
गाफ्किस में उन देशों के नाम हैं, जहां 7 दिनों के दैनिक औसत कोरोना के मामलों को दर्शाया गया है। ग्राफिक्स में देखा जा सकता कि भारत में बेहद तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ग्राफिक्स के मुताबिक, बढ़ते कोरोना के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।
"India at good position in #COVID19 battle?" pic.twitter.com/HAJz7En6Wo
यूपी के मिर्जापुर, सोनभद्र जिले के कई इलाकों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग
Rain/thundershowers and lightning are very likely to occur today during next few hours (valid up to 0950 hours IST) at isolated places over Mirzapur, Sonbhadra districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
उत्तर प्रदेश: मेरठ में औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालुओं ने बाहर से ही किए दर्शन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बीच सावन के दूसरे सोमवार को भी मेरठ के औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।
उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस महामारी के बीच सावन के दूसरे सोमवार को भी मेरठ के औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। pic.twitter.com/Bqf2s2rsga
वाराणसी: सावन का दूसरा सोमवार आज, काशी विश्वनाथ मंदिर में जमा हुआ हुए श्रद्धालु
Varanasi: Devotees gather at Kashi Vishwanath Temple on the second Monday of 'sawan' month today. pic.twitter.com/qCuNzUim7p
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
#JammuAndKashmir: An encounter is underway at Srigufwara area of Anantnag. Police and security forces are on the job. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3Q9xM4IqXt

अन्य समाचार