धर्मशास्त्रीय आचार-विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर वेबीनार 18 से, तैयारी जोरों पर

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय के आरडी एंड डीजे कॉलेज संस्कृत विभाग, सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ तथा वेब्स अन्तर्राष्ट्रीय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 18-19 जुलाई, को धर्मशास्त्रीय आचार-विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। उक्त बातें आरडी एंड डीजे कॉलेज के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विश्वजीत विद्यालंकार ने कही। उन्होंने बताया कि आचार-विचारो में भारतीय संस्कृति एवं धर्मशास्त्रीय नियमों का आगमन, वर्तमान समय के मानसिक तनाव, स्वास्थ्य के प्रति असहज स्थिति, कार्य में शिथिलता के कारण आर्थिक स्थिति में गिरावट आने से जीवन में आई बाधाओं के निदान में इसकी उपयोगिता पर परिचर्चा में देश-विदेश के उक्त विषय के विशेषज्ञ एवं संबंधित शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यातिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रंजीत कुमार वर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर कुसुम कुमारी, दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र भारद्वाज, जामिया मिल्लिया इस्लामिया संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र पंत, इंस्टिट्यूट ऑ़फ एडवान्स्ड साइंसेस, डार्टमोथ, यूएसए से प्रो. बलराम सिंह, ओहिओ यूनिवर्सिटी, यूएसए से प्रो. (अमेरिटस) शिवे चतुर्वेदी, ड्यूक यूनिवर्सिटी से डॉ. मधु शर्मा, त्रिनिदाद एवं टोबैगो से लेखिका नूतन रघुवीर, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विभाग के धर्मशास्त्र विशेषज्ञ प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. हरिदत्त शर्मा, भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. इन्द्रनाथ झा, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के डीन प्रो. संतोष कुमार शुक्ला, सोमनाथ संस्कृत विभाग के प्रो. अर्चना कुमारी दुबे, नव नालंदा महा विहार के प्रो. अरुण कुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वेव्स के अकादमिक सचिव डॉ. रंजीत बेहेरा आमंत्रित विद्वान हैं। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन में मुंगेर विश्वविद्यालय के आडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल प्रसाद यादव , वेव्स इंडिया की अध्यक्षा डॉ. शशि तिवारी, आचार्य डॉ. कृपाशंकर पांडेय, प्रशासनिक सचिव (वेव्स) एवं वेबिनार समन्वयक डॉ. अपर्णा खंडेलवाल, संस्कृत विभाग, सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं वेबिनार की सह संयोजिका डॉ. सुधा पांडेय एवं सोगरा कॉलेज के प्राचार्य एवं सेक्रेटरी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आयोजन की तैयारी जोंरों पर है।

शिक्षा व देशप्रेम के मुद्दे पर हमेशा से सजग प्रहरी की भूमिका निभाते रहा है अभाविप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार