15वें वित्त आयोग मद से जलस्त्रोतों को पुनर्जीवित करने की तैयारी

पिपरासी। पिपरासी प्रखंड सभागार में भारी गहमागहमी के बीच पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सोमवार की सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने किया। जबकि संचालन बीडीओ बीके राम ने किया। बैठक में 15 वें वित्त आयोग से जुड़े कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बीडीओ श्री राम ने बताया कि इस मद की राशि से पंचायतों में जल संरक्षण हेतु कुएं का जीर्णोद्धार, पोखरा का निर्माण सहित सोखता का निर्माण कराया जा सकता है। आंगनबाड़ी व विद्यालयों में स्वच्छता को लेकर पुराने शौचालयों का जीर्णोद्धार सहित डस्टबिन की खरीदारी भी इस मद से की जा सकती है। इस योजना की राशि से जिस विद्यालय का कैंपस खुला है, उस विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण, पंचायतों में स्थाई श्मशान घाटों का निर्माण का कार्य भी कराया जा सकता है। पंचायतों में इस योजना के तहत पंचायत समिति से भी आवंटन के अनुसार कार्य कराया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि ,स्वच्छता, मनरेगा आदि के अधीन चल रही योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है । इससे बचाव के लिए शारीरिक दूरी का अनुपालन और मास्क लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को शारीरिक दूरी के पालन व मास्क लगाने के प्रति जागरूक करें । बैठक में सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, पीएचसी प्रभारी डॉ. रविद्र कुमार मिश्रा ,मनरेगा पदाधिकारी राजीव रंजन ,मुखिया जगदीश यादव, छोटेलाल प्रसाद, उप मुखिया हरिलाल बीन, जेई, पंचायत सचिव हरनाम यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

दुर्घटना में घायल के स्वजनों का हंगामा, चिकित्सक के साथ बदसलूकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार