शिक्षा व देशप्रेम के मुद्दे पर हमेशा से सजग प्रहरी की भूमिका निभाते रहा है अभाविप

मुंगेर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मुंगेर विश्वविद्यालय छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन आनलाइन गुगल मीट के माध्यम से किया गया। इस सम्मेलन में विश्वविद्यालय क्षेत्र के पांचों जिला मुंगेर, लखीसराय, जमुई, खगड़िया व शेखपुरा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री निवास ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री निवास ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल काल से ही शैक्षणिक मुद्दों के साथ साथ समाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर एक सजग प्रहरी की तरह अपने क‌र्त्तव्यों का निर्वाहण करते आ रही है। जिला संयोजक राहुल सिंह ने कोरोना काल के दौरान परिषद के सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं द्वारा परिषद का प्रस्ताव पारित किया गया। छात्र नेता सम्मेलन विश्वविद्यालय प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार को यह आश्वासन भी देता है कि इस संकट की घड़ी में हम सभी सकारात्मक व समाज हित के निर्णयों में पूर्णत: सहयोग के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रमुख भरत सिंह जोशी, विभाग संयोजक सह सीनेट सदस्य विक्की आनंद, जिला संयोजक राहुल सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक नीरज कुमार, शैलेश भारद्वाज, मनीष यदुवंशी, प्रिस कुमार, नचिकेता यादव, सागर, सुभाष, सुमित, कुमारी सोनाली, पुष्पांजलि, राज रंजन आदि ने भी अपने विचारों को सामने रखा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार