डाकघर में थर्मल स्क्रीनिग व सैनिटइाजर की व्यवस्था नहीं

बेगूसराय : कोरोना के बढ़ते रफ्तार के कारण जिले में एक बार फिर छह दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। सोमवार को बेगूसराय प्रधान डाकघर कोरोना को लेकर कुछ लोग सावधानी नहीं बरत रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे डाकघर में दर्जनभर से अधिक लोग विभिन्न काउंटर पर अधिकत्तर लोग मास्क लगाए खड़े थे, जबिक डाकघर कर्मी मास्क का प्रयोग नहीं करते देखे गए। वहीं लोग कई काउन्टर पर बिना मास्क लगाए कर्मी आमलोगों के रजिस्ट्री फार्म ले रहे थे या अन्य कागजात ले रहे थे। डाकघर के अंदर लाइन में खड़े आमलोग शारीरिक दूरी का भी पालन किए हुए थे। वहीं डाकघर प्रवेश द्वार पर न तो थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था थी और न ही अंदर सैनिटाइजर की।

साइंस में आयुष शुभम तो कॉमर्स में हर्षिता केडिया बनी जिला टॉपर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार