साइंस में आयुष शुभम तो कॉमर्स में हर्षिता केडिया बनी जिला टॉपर

बेगूसराय : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी बेगूसराय के दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक की सूचना के अनुसार जिले में सर्वाधिक अंक बीआर डीएवी के बच्चों ने अर्जित किया है। जबकि दूसरे कई स्कूल भी इस बार बीआर डीएवी को टक्कर देते दिख रहे हैं। साईंस में सबसे अधिक अंक बीआर डीएवी के छात्र आयुष शुभम को 96.2 प्रतिशत तथा कॉमर्स में इसी स्कूल की छात्रा हर्षिता केडिया को 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।


बीआर डीएवी के प्राचार्य केके सिन्हा के अनुसार विज्ञान में 105 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। साइंस में आयुष के अलावा शिवम कुमार को 95.8 प्रतिशत, वासुकृष्ण खेमका एवं शांतनु शेखर को 95.4 प्रतिशत मिले हैं। तीस बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कामर्स में हर्षिता के अलावा लक्ष्मी निवास को 95.6 प्रतिशत एवं तीसरे नंबर श्रुति भिवानिया को 96.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। कामर्स में 21 विद्यार्थियों को 90 से अधिक प्रतिशत मिले हैं। जबकि कॉमर्स में 83 बच्चे शामिल हुए थे, जिसमें एक अनुपस्थित रहे, दो को फेल कर दिया गया है। संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा। 175 बच्चों में सात फेल हुए बाकी सभी पास हैं। विज्ञान संकाय में अराध्या गुप्ता को 95, अमन कुमार राय 94.6, हर्ष रंजन 91.2, राहुल राज 90.2, रोनित राज 91.2 व अनुराग कुमार को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जबकि कॉमर्स में अनीश कुमार वर्मा को 88 प्रतिशत, मो. फैज आलम व गेसुका कुमारी को 77.2 प्रतिशत, आदित्य सोनी को 77, श्वेता कुमारी व मोनिका भारती को 76 प्रतिशत अंक मिले हैं। दून पब्लिक स्कूल के निदेशक संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के सचिव अमिताभ कुमार एवं प्राचार्य एमपी गोयल के अनुसार उनके विद्यालय का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। सर्वाधिक अंक रुची कुमारी को 92 प्रतिशत, रिषभ कुमार को 91 प्रतिशत सहित बीस बच्चों को 08 से 90 प्रतिशत अंक मिला है। रीवर वैली स्कूल की प्राचार्य वीणा सिंह ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। सर्वाधिक अंक अभिषेक कुमार को 93.4 प्रतिशत, अक्षय रंजन को 90.2 प्रतिशत, सुमन कुमार को 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। तकरीबन पचास प्रतिशत बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार