एक दिवसीय महिला स्वाभिमान कार्यशाला का आयोजन

सिवान । जिले के बसंतपुर प्रखंड के राजपुर गांव स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के तहत सोमवार को एक दिवसीय महिला स्वाभिमान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों का स्वागत पर्यावरण के रक्षार्थ गमला सहित पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में महिलाओं को नैपिकन सैनेटरी पैड के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही इसके उपयोग कर स्वच्छ रहने की सलाह दी गई। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों को माहवारी के समय सीएससी द्वारा तैयार किया गया नैपिक सैनेटरी पैड का प्रयोग उत्तम है। क्योंकि इसका मूल्य बाजार से सस्ता व पूरी तरह से सुरक्षित है। ग्रामीण स्तरीय उद्यमी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीएससी के गुरु डॉ. दिनेश त्यागी एवं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिशा निर्देश पर स्त्री स्वाभिमान यूनिट की स्थापना कर लोकल भोकल के तहत काम करने का मौका मिला है। ऐसे में हमलोगों को बेहतर से बेहतर कार्य करना चाहिए। मौके पर काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।

83 नए मामलों के साथ 839 हो गई संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार