स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ का चरणवद्ध आंदोलन आरंभ

बेगूसराय : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति के संविदा कर्मियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के नाम स्मार पत्र भेजकर चरणवद्ध आंदोलन आरंभ किया। स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने राज्य संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एनएचएम के सभी कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 13 से 18 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन एवं 20 जुलाई को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे। तबतक मांगें नहीं माने जाने पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

साइंस में आयुष शुभम तो कॉमर्स में हर्षिता केडिया बनी जिला टॉपर यह भी पढ़ें
इस अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्र मुरारी मोहन, जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह, स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के श्रीमोद कुमार ने बताया कि चरणवद्ध आंदोलन की सूचना सभी सक्षम अधिकारियों को दी जा चुकी है। एनएचएम के सभी संविदा कर्मियों से कोविड-19 सहित सभी सरकारी योजनाओं में काम तो लिया जा रहा है लेकिन अभी तक सरकारीकरण नहीं किया गया है। बीते छह माह से कोई छुट्टी भी नहीं दी गई है। कई बार की वार्ता के बाद भी कई प्रकार की मांगें अबतक लंबित है। इनकी मांगों में सभी संविदा कर्मियों पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू कर सेवा नियमित करने, एक माह के घोषित अतिरिक्त मानदेय का भुगतान करने,नियमितीकरण तक चयनमुक्त करने जैसी कार्रवाई बंद करने,राज्य स्तर से प्रखंड स्तर तक में आउटसोर्स सेवा बंद करने सहित अन्य मांगें शामिल है। जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष प्रदर्शन करने वालों में उपरोक्त संघ नेताओं के अलावा डीपीएम शैलेश चन्द्र, डीएमईओ राजन सिन्हा, डीडीए कुणाल कुमार,हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, के के सिंह, मनीष कुमार, सुमंत कुमार,नीतेश राज संजीव कुमार सहित अन्य संविदा कर्मी शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार