गुआबारी गोलीकांड में 51 नामजद, आधा दर्जन गिरफ्तार

मोतिहारी । थाना क्षेत्र के गुआबारी गांव में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में शबीर अहमद की मौत मामले में मृतक शबीर अहमद के चचेरे भाई मोहम्मद जुनैद के आवेदन पर रईसुल आजम, सलीम जावेद, सरफे आलम, रउफुल आजम, रतीगुल आजम, समेत 20 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि गांव में नसीम एवं राहुल आजम के बीच झगड़ा हो रहा था। मृतक शबीर दोनों के बीच झगड़ा छुड़ाकर घर लौट रहे थे। इसी बीच शमीउलाह के दरवाजे पर आरोपियों ने घेरकर कमर में गोली मार दी। बचाने गए तो अन्य लोगों को भी रड से मारकर जख्मी कर दिया, जिसका इलाज चल रहा है। वहीु दूसरे पक्ष से गुआबारी गांव निवासी रईसुल आजम ने भी थाना में आवेदन देकर गांव के ही मास्टर सईदुल हक, अब्दुल रासीद, समीउल्लाह, हसीन अख्तर, इमामुल हक समेत 31 लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि पूर्व के केस को लेकर पंचायती हो रही थी। इतने में उक्त आरोपी घर का दरवाजा तोड़ घर में घुस मारपीट करने लगे। फिलाहाल गांव में तनाव कायम है। थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया की दोनों तरफ से आवेदन के आलोक मे दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चितरिया का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार