मतदाता सूची में नाम जोड़ने का मौका 19 से

नवादा : यदि आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है तो इस बार विधान सभा चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर नवादा जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण और नए वोटर का नाम दर्ज करने का अभियान 19 जुलाई से चलाया जाएगा। अभियान एक सप्ताह का अभियान चलेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दे दिया है। 1 जनवरी 2020 को जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वे वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन जमा कर सकते हैं। निर्देश दिया गया है कि जिले में भारी संख्या में प्रवासी नागरिक लौट कर आए हैं। ऐसे व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित कराने के लिए 19 से 26 जुलाई तक सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर में आवेदन लिया जाएगा। प्रखंड स्तर पर दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु शिविर का आयोजन कराने को कहा गया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निबंधन पदाधिकारी को उक्त तिथि को प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर सफल शिविर का आयोजन कराने को कहा गया है। मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को प्रपत्रों के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने को कहा गया है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित कराने से वंचित न रह सके।
फुलवरिया डैम क्षेत्र में विस्थापन का दर्द यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार