खड़सरा में फायरिग से ग्रामीणों में आक्रोश, एक हिरासत में

सिवान । मांझी- बरौली मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के खड़सरा नहर पुल समीप सोमवार की देर रात चार शरारती तत्वों ने तीन राउंड फायरिग कर गांव में दहशत फैला दी। इस मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मांझी- बरौली मुख्य पथ पर खड़सरा नहर के समीप सोमवार की रात करीब 11 बजे चार शरारती तत्वों ने तीन बार फायरिग की। फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए ग्रामीण सहम गए। रात होने के कारण अनहोनी की घटना को लेकर लोगों में भय का माहौल कायम हो गया। थोड़ी देर बाद फायरिग की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने बताया कि दक्षिण दिशा की ओर शरारती तत्व भागे हैं। लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में अनि विजय बहादुर सिंह ने बताया कि फायरिग मामले की जांच की जा रही है। शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

67 में 59 उत्क्रमित हाई स्कूलों में बन गया दो अतिरिक्त कक्ष, सात में कार्य जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार