675 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक जब्त

नवादा : थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप शराब से लदा एक ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक पर 675 कार्टन में अंग्रेजी शराब की बोतल मिली है। मद्य निषेध विभाग ने ट्रक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है। नवादा के उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ट्रक चालक व कारोबारी फरार हो गया। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार के अनुसार वाहनों की सघन जांच अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप झारखंड के कोडरमा से बिहार की ओर आ रही है। सूचना के बाद उत्पाद निरीक्षक के साथ ड्यूटी पर तैनात उत्पाद पुलिस व सैप के जवानों के द्वारा छोटे एवं बड़े वाहनों की सघन जांच किया जाने लगा।जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले यूपी 67 टी 1570 नंबर की 12 चक्का ट्रक को रूकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक ट्रक को जांच चौकी पर रोकने के बजाय तेज से लेकर भागने लगा। उत्पाद विभाग की टीम ट्रक का पीछा कर हरदिया मोड़ के समीप पकड़ लिया। हालांकि ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया। ट्रक की जांच में शराब की बोतल मिली। वाहन को जांच चौकी पर लाकर बोतल की गिनती कराई गई। झारखंड निर्मित चैंपियन शराब की 675 पेटियों में 16875 बोतल मिला है। बाजार मूल्य करीब साढे़ छह से सात लाख रुपये आंकी गई है। बताया कि चालक फरार हो गया था जिसकी पहचान की जा रही है। ट्रक मालिक झुमरीतिलैया निवासी आलोक यादव के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फुलवरिया डैम क्षेत्र में विस्थापन का दर्द यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार