कोरोना वायरस से एक और की मौत, मरने वालों की कुल संख्या हुई आठ

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण से एक और व्यक्ति मौत हो गई है। यहां अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। मरने वाला आठवां व्यक्ति भगवानपुर प्रखंड के मेहदौली का बताया गया है। सदर अस्पताल के सूत्रों की मानें तो उक्त व्यक्ति अस्थामा से पीड़ित था, जो गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती हुआ था। परंतु वह रविवार को अस्पताल से भागकर घर चला गया और घर पर ही उसकी मौत हो गई। मृत्यु उपरान्त सोमवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को जिले में 59 और नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 882 हो गई है। अब तक 530 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मामले 344 है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में सदर प्रखंड के 27, बलिया के 19, तेघड़ा के चार, बखरी के तीन, नावकोठी के दो, साहेबपुर कमाल के दो, बछवाड़ा के एक तथा शाम्हो प्रखंड के एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिग का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है।

बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवारा जागरुकता कार्यक्रम यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले से अब तक 12 हजार 99 व्यक्तियों का सैंपल पटना भेजा गया, जिसमें से 11 हजार 737 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त रिपोर्ट में 10 हजार 855 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 362 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तों के अनुपालन की अपील जिलेवासियों से की है। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सक से संपर्क करने की अपील भी की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार