जिले में 233 बाढ़ राहत केंद्र चिन्हित, 30 आइसोलेशन सेंटर के साथ किया गया टैग

बेगूसराय : जिले में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को ले जिला प्रशासन तत्पर है। यहां अब तक 233 बाढ़ राहत केंद्र चिन्हित किया गया है। साथ चिन्हित बाढ़ राहत केंद्रों को 30 आइसोलेशन सेंटर के साथ टैग किया गया है। यह जानकारी सोमवार को समाहरणालय स्थित डीएम प्रकोष्ठ में बाढ़ पूर्व तैयारी को ले आहूत बैठक में जिला के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अनीश कुमार ने दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अरविद कुमार वर्मा ने बाढ़ पूर्व तैयारी को ले अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकारी नाव की मरम्मत, निजी नाव की आवश्यकता, नाव के निबंधन व एकरारनामा आदि की जानकारी बैठक में ली। जानकारी लेने के बाद नाव के निबंधन व एकरारनामा से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। चिन्हित बाढ़ राहत शिविर में शौचालय व स्वच्छ पेयजलापूर्ति की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बाढ़ से प्रभावित होने वाले दिव्यांग, धातृ, गर्भवती, बीमार, वृद्ध, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर अनुश्रवण सह निगरानी समिति अनुमोदन कराने व पीएफएमएस पर इंट्री कराने का निर्देश भी बैठक में दिया। डीएम ने सिविल सर्जन को बाढ़ के दौरान उपयोग में आने वाली सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी सीओ को राहत व खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क करने आदि का निर्देश भी दिया। पंचायतों में खोज, बचाव एवं राहत दल की स्थापना करने, प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन करने, कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने आदि का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि आकस्मिक वर्षा, वर्षापात अथवा बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को ले आम लोगों से जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06243- 230210, 230211, 222835 पर संपर्क करने की अपील भी की है। बैठक में एडीएम मो. बलाबउद्यीन, सिविल सर्जन डॉ. कृष्णमोहन वर्मा, डीटीओ श्रीप्रकाश, डीएओ शैलेश कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। वहीं सभी एसडीओ एवं सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।

बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवारा जागरुकता कार्यक्रम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार