राशन सूची में नाम देखने को उमड़ी भीड़

बेगूसराय : शहर में कई राशन की दुकानों पर नई सूची में अपना नाम देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। कई लोग नई सूची में अपना नाम नहीं आने पर नाराज भी दिखे। तो कोई सूची में अपना नाम देख सरकार को साधुवाद भी दिया।

सरकार ने कोरोना काल में लोगों को भी मुफ्त में चना और चावल के साथ एक हजार रुपये की घोषणा कर रखी है। सरकार के इस आदेश के बाद हर गांव से लेकर शहर के वार्ड में जीविका दीदी के माध्यम से वैसे लोगों को चिहित करने का काम किया जिनके पास पूर्व से राशन कार्ड नहीं थे। अब जीविका दीदी द्वारा दिए गए परिवारों के नाम की सूची स्वीकृत होने के बाद डीलर के यहां दी जा रही है। इसी सूची में अपना नाम देखने लोग डीलर के दौड़ गए और भीड़ लग गई।
सिमरिया में डूबी मधुबनी की बच्ची का अब तक नहीं मिला शव यह भी पढ़ें
मंगलवार को शहर के वार्ड संख्या 30 के जनवितरण दुकानदार उमाशंकर साह के यहां जब सूची में नाम देखने को भीड़ जुटी तो डीलर ने पार्षद वीरचंद राय को बुलाया और लोगों को समझाने कहा। मौके पर पहुंचे पार्षद ने कहा कि वार्ड में 190 वैसे परिवारों की सूची स्वीकृत होकर आई है जिनके पास पूर्व से राशन कार्ड नहीं थे। अभी सूची में शामिल परिवारों के बैंक खाते में राशि आई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार