खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले को ले एमओ मुन्ना कुमार ने डीलर व खरीदारी करने वाले दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने डीलर नंदलाल मांझी तथा गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी शत्रुघ्न साह को इस मामले में जेल भेज दिया। एमओ ने बताया है कि तेतारपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर से लोड कर कालाबाजारी के लिए जा रहे खाद्यान्न लदे ट्रैक्टर का वीडियो वायरल किया गया था। जिसके आलोक में मामले की जांच की गई । इस दौरान साधपुर गांव में छापेमारी कर शत्रुघ्न साह के घर से आठ पॉकेट चावल बरामद किया गया। जबकि डीलर के घर पर 25 पॉकेट खाद्यान्न पाया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार