पीएचसी में दो नवजात की मौत, हंगामा

मोतिहारी । कुव्यवस्था का पर्याय बन चुके मधुबन पीएचसी में पिछले 24 घंटे के अंदर दो नवजात की मौत की बात सामने आई है। इसको लेकर स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके लिए प्रसव कक्ष में तैनात एएनम की कथित लापरवाही को कारण बताया जा रहा है। नवजात की मौत के बाद अस्पताल परिसर में स्वजनों ने जमकर बवाल काटा। हंगामा बढते देख अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को भी बुलानी पड़ी। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। आक्रोशित लोग ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बात बिगड़ती देख मौके से वह एएनएम निकल गई। इसके बाद इसकी शिकायत पीएचसी प्रबंधन से की गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात क्षेत्र के हरिनारायण गांव निवासी संतोष पासवान की पत्नी रुबी देवी को प्रसव पीडा होने के बाद आशा कार्यकर्ता रेखा देवी के सहयोग से रात नौ बजे रात्रि एडमिट कराया गया। ड्यूटी पर दो एएनएम तैनात थी। रात्रि में गर्भवती को बुखार होने पर दवा दी गई और पानी भी चढाया गया। सुबह उसकी प्रसव पीड़ा दर्द शुरू हो गई। स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बताया गया शाम तक बच्चा होगा। आरोप लगाया गया है कि प्रसव कक्ष की एएनएम खाना खाने चली। इसी बीच महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया। दूसरी घटना में खोदादपुर गांव के पप्पू राम की पत्नी कृष्णादेवी के नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन इस तरह की लापरवाही रोकने में सक्षम नहीं दिख रहा है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है। जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार