बलिया में तीन पुलिस जवान सहित 13 कोरोना संक्रमित पाए गए

बलिया (बेगूसराय) : बलिया में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार छठे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में बलिया में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन बलिया थाना के पुलिस के जवान भी शामिल हैं। वे नगर क्षेत्र में टाइगर मोबाइल की ड्यूटी कर रहे थे। अब धीरे-धीरे बलिया नगर क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पांव पसारने लगा है। नगर क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन से केवल चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से भगतपुर, पहाड़पुर तथा परमानंदपुर पंचायत से छह संक्रमित पाए गए हैं। बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन तथा ग्रामीण क्षेत्र में नए कुल संक्रमित मरीजों में चार महिलाएं शामिल हैं। बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर नौ एवं 12 से दो-दो संक्रमित मिले हैं। वहीं वार्ड नंबर 12 से दो महिलाएं भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। भगतपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात से एक पुरुष जबकि पहाड़पुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच से भी आज एक संक्रमित मिले। इस पंचायत में कुल दो संक्रमित हो चुके हैं। वहीं परमानंदपुर पंचायत के मिर्जापुर वार्ड नंबर एक से चार कोरोना संक्रमित की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है। जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। दो दिन पूर्व भी मिर्जापुर से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अब परमानंदपुर पंचायत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। बलिया प्रखंड में 162 कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। जबकि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 125 एवं ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 34 पर पहुंच गई है। कुल मिलाकर अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसार रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

सिमरिया में डूबी मधुबनी की बच्ची का अब तक नहीं मिला शव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार