लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से हो रहा आवागमन

छौड़ाही (बेगूसराय) : कोरोना महामारी से थोक के भाव में जिलेवासी संक्रमित हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। इस सब के बावजूद लोग हैं कि मानते ही नहीं हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर बेधड़क आवाजाही हो रही है। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारी के सामने से ऑटो मालवाहक वाहन आदि में ठूंस ठूंस कर यात्रियों को ले जाया जा रहा है। मास्क तो इक्के दुक्के लोगों के चेहरे पर ही नजर आ रहा है। कुछ लोग मास्क लगाए भी हैं तो वे उनके गले की शोभा बढ़ा रहा है। अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें भी रोजाना की भांति ही खुली हुई है।

सिमरिया में डूबी मधुबनी की बच्ची का अब तक नहीं मिला शव यह भी पढ़ें
सीमावर्ती समस्तीपुर और खगड़िया में लॉकडाउन नहीं रहने के कारण वहां के लोगों का छौड़ाही, गढ़पुरा, खोदावंदपुर, बखरी आदि प्रखडों में बेरोकटोक आवागमन हो रहा है। छौड़ाही हाट के सामने सीओ सुमंतनाथ घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क लगाने, वाहन से आवागमन नहीं करने की अपील कर रहे थे। परंतु, उनके सामने से हीं सैकड़ों यात्री वाहन हॉर्न बजाते निकल रहे थे। आलोक कुमार, दानिश आलम, बबलू साह, विवेक कुमार आदि कहते हैं कि पंचायत के लोग कोरोना से मुक्ति समझ रहे हैं, जो बहुत ही घातक है। गांव देहात के लोगों में जागरूकता का अभाव है। मास्क, साबुन भी कागज पर वितरण हो गया है। पंचायत स्तर पर फिर से कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर भोले भाले ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार