रोजगार सृजन के तहत कराया जा रहा है पौधरोपण : डीडीसी

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पौधरोपण शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कोरोना महामारी में घर लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराना है। उक्त बातें डीडीसी सुशांत कुमार ने चेरिया बरियारपुर पंचायत के विश्वकर्मा चौक स्थित पौधरोपण योजना की शुरुआत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रवासियों को भटकना नहीं पड़े, इसके लिए सरकार ²ढ़ संकल्पित है। मनरेगा के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अन्य योजनाओं में प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विभिन्न तालाबों के तटबंध पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित है, ताकि जल जीवन हरियाली मिशन को मूर्तरूप दिया जा सके।

सिमरिया में डूबी मधुबनी की बच्ची का अब तक नहीं मिला शव यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से लौटे मजदूरों का सूची प्रखंड स्तर पर बनाई गई है। सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में डीडीसी ने कहा कि बड़ी-बड़ी योजनाओं में मशीन का उपयोग किया जा रहा है। परंतु, मनरेगा के तहत जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उसमें सिर्फ प्रवासी मजदूरों को ही लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया जो भी किसान अपनी जमीन पर पौधरोपण करेंगे, उन्हें प्रत्येक यूनिट दो सौ रुपये एवं प्रति माह 14 सौ रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। मौके पर पीओ रामानुज कुमार सिंह, जेई मृत्युंजय कुमार, जेई रामनरेश यादव, मुखिया रामदेव पोद्दार, किसान दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार