स्वीप कोर कमेटी की बैठक में मतदाता जागरूकता को लिए गए निर्णय

नवादा : प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वीप कोर कमेटी की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा वृहत प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर कोविड-19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य हेतु सभी कर्मियों को कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना, मास्क पहनना, सैनेटाइजर का उपयोग करना अति आवश्यक है। जिला स्तर पर स्वीप कोर कमेटी के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। स्वीप कोर कमेटी का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर कोई मतदाता न छूटे, श्लोगन को चरितार्थ करना, शत प्रतिशत मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना, पीडब्लूडीएस मतदाता पंजीकरण एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप प्लान का कार्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष का पंजीकरण करना, प्रजातंत्र एवं चुनाव प्रक्रिया पर सतत् प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार करना, निर्वाचक नामावली में ²ष्टिगत जेंडर गैप कम करना तथा वंचित वर्गाें का पंजीकरण कराना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत प्रतिषत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है।

66 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, जीविका समूह, स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जीविका समूह, पीडीएस दुकानदार, विकास मित्र, टोला सेवक, कृषि समन्वयक, आशा, एएनएम, शिक्षा विभाग के पोषक क्षेत्र आदि के द्वारा प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, मशाल जुलूस, साइकिल रैली, रंगोली, मैराथन दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता, ओपीडी पूर्जा पर मोहर, गैस वितरण पर स्टीकर एवं मुहर, होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से पम्पलेट, पेंटिग आदि का आयोजन कर स्वीप गतिविधियों को बृहत रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। प्रचार-प्रसार के क्रम में कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अपर समहत्र्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. विममल प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, भूमि उपसमाहत्र्ता नवादा बीरेन्द्र प्रसाद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफा, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, जीविका के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार