जागरण विशेष: मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करेगा डायल 112

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

मुश्किल में फंसे लोगों की त्वरित मदद के लिए बिहार पुलिस ने नया सिस्टम इजाद किया है। इस सिस्टम को डायल—112 नाम दिया गया है। पुलिस का प्रयास है इस नंबर पर डायल करते ही 10 से 15 मिनट पर मौके पर पुलिस पहुंच जायेगी। इस सिस्टम के लिए हर जिला में पुलिस का अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। शेखपुरा में इसपर काम शुरू कर दिया गया है। जिलों में इस सिस्टम को तैयार करने का जिम्मा बड़ी एजेंसी को दिया गया है। शेखपुरा में शुरुआती दौर में पुलिस एक साइबर सेल में तैनात अफसरों तथा जवानों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया है। एसपी दया शंकर ने बताया इस सिस्टम में जिला के सभी थाना तथा पुलिस ओपी को गूगल मैप पर अक्षांश तथा देशांतर के साथ जोड़ा जायेगा। पुलिस की सभी गाड़ियों को भी जीपीआरएस से जोड़ा जायेगा। इसके लिए जिला में एक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा। इस सिस्टम में समूचे जिले में कहीं भी किसी मुश्किल में फंसे कोई भी व्यक्ति तक कम से कम समय पर पुलिस की पहली मदद पहुंचाने का उद्देश्य है। एसपी ने बताया दुर्घटना,हिसा,मारपीट,विवाद यह विधि-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने वाले किसी भी तरह की बात पर कोई भी व्यक्ति 112 नंबर पर डायल सूचना दे सकता है। इस नंबर पर डायल करते ही सूचना जिला के कंट्रोल रूम में आयेगी। कंट्रोल रूम से सूचना पहुंचते ही घटना स्थल की पहचान गूगल मैप से हो जायेगी और वहां से सबसे निकटतम थाना या ओपी या फिर पुलिस की पेट्रोलिग पार्टी को संबंधित स्थान पर भेज दिया जायेगा।
व्याख्याता व अंचल अमीन सहित 12 नये कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार